Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Skip to main content

नियम व शर्तें

  • यह वेबसाइट प्रवर्तन निदेशालय के संरक्षण में राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र (एन आई सी) के डाटा केन्‍द्र में रखी गई है। इस वेबसाइट में डाली गई सामग्री, प्रवर्तन निदेशालय के स्‍वामित्‍व में अघतन एवं अनु रक्षित की जाती है। एन आई सी की इस वेबसाइट की सामग्री और इस वेबसाइट से जुड़ी किसी सामग्री के संबंध में किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं है।
  • इस वेबसाइट की सामग्री की यथार्थता तथा व्‍यापकता सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए गए हैं, इसे विधि के विवरण के रूप में व्‍याख्‍या अथवा किसी विधिक प्रयोजन में इस्‍तेमाल नहीं किया जाए। प्रवर्तन निदेशालय उक्‍त सामग्री की यथार्थता, संपूर्णता, प्रयोगात्‍मक अथवा अन्‍यथा के संबंध में कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता हैं। प्रयोक्‍ताओं को सुझाव दिया जाता है कि वे इस वेबसाइट में दी गई सूचना पर कार्रवाई करने से पहले संगत सरकारी विभाग (विभागों) और/अथवा अन्‍य स्‍त्रोत (स्‍त्रोतों) से किसी सूचना की प्रामाणिकता/जांच करवा ले और किसी उपयुक्‍त पेशेवर व्‍यक्ति से सलाह ले लें। किसी भी स्थिति में सरकार अथवा प्रवर्तन निदेशालय इस वेबसाइट के इस्‍तेमाल से होने वाली किसी असीमित, प्रत्‍यक्ष अथवा अनुवर्ती हानि अथवा क्षतिपूर्ति, अथवा/ किसी खर्च हानि अथवा क्षतिपूर्ति इसके डाटा के इस्‍तेमाल से अथवा इसे जुड़े आकड़ों से किसी प्रकार की हानि सहित किसी तरह के खर्च, हानि अथवा क्ष‍तपूर्ति के लिए उत्तरदायी नहीं है।
  • इस वेबसाइट से जुड़ी अन्‍य वेबसाइट को केवल लोगों की सुविधा के लिए इस वेबसाइट में शामिल किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय अन्‍य स‍ंबंधित वेबसाइट की सामग्रियों अथवा विश्‍वसनीयता के लिए जवाबदेह नहीं है और उनके द्वारा व्‍यक्‍त विचार/अथवा से सहमत नहीं है ऐसी साइटों की हमेशा उपलब्‍धता की गारंटी नहीं देता है।
  • प्रवर्तन निदेशालय से अनुमति लिए बिना इस वेबसाइट में दी सामग्री को आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह से बदला / पुनरूत्पादन नहीं किया जा सकता है। इस वेबसाइट की सामग्री को किसी भ्रामक अथवा आपत्तिजनक संदर्भ्र में इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता है।
  •  ये निबंधन और शर्ते भारतीय विधि के अनुसार नियंत्रित एवं व्‍याख्‍यायित की जाएगी। इस निबंधन और शर्तों के अंतर्गत होने वाला कोई भी विवाद, भारत के न्‍यायालयों के अधिकार क्षेत्र का विषय होगा।