Skip to main content
- इस वेबसाइट में कई स्थानों पर आप अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक देखेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए डाले गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय इन संबंधित वेबसाइटों की सामग्रियों और विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नहीं है और ना ही उनके द्वारा व्यक्त विचारों से सहमति रखता है। इस वेबसाइट पर इन लिकों की मौजूदगी मात्र अथवा इसकी सूचना को किसी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाए। हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हमेशा कार्य करते रहेंगे और हमारा इन संबंधित लिंक पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं है।
- इस वेबसाइट को किसी अन्य वेबसाइट से हाइपरलिंक करने से पहले पूर्व अनुमति ली जानी अपेक्षित है। इसके लिए अनुमति स्टेक होल्डर को एक अनुरोध भेजकर , हाइपरलिंक की सही भाषा और उन पृष्ठों पर दी गई सामग्री की प्रकृति बताते हुए जहां से यह लिंक दिया जाना है , प्राप्त की जाए।